Sunday, November 19, 2017

Current Affairs # 17 NOV

1. Prime Minister Narendra Modi, who is in Philippi7nes to attend the India-ASEAN summit, inaugurated the ‘Shri Narendra Modi Resilient Rice Field Laboratory’ at Los Bano.
भारत-आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए फिलीपींस गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉस बानो में ‘श्री नरेंद्र मोदी रेसिलिएंट राइस फील्ड लैबोरेटरी ‘ का उद्घाटन किया।
2. Ace Indian cueist Pankaj Advani clinched his 17th world title after defeating Mike Russell of England in the IBSF World Billiards Championship.
भारत के दिग्गज क्यूइस्ट पंकज आडवाणी ने आईबीएसएफ विश्व बिलियड्र्स चैंपियनशिप में इंग्लैंड के माइक रसेल को हराकर अपने करियर का 17वां विश्व खिताब जीता।
3. The Government launched its second and final phase of BharatNet project to provide high-speed broadband service in all Gram Panchayats by March 2019. It will be implemented at an outlay of around 34 thousand crore rupees.
सरकार देश की सभी ग्राम पंचायतों में मार्च 2019 तक हाई-स्‍पीड ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्‍ध कराने के लिए भारतनेट परियोजना का दूसरा और अंतिम चरण आरंभ किया। इस पर करीब 3 खरब 40 अरब रूपये खर्च होंगे।
4. For the first time, the nation’s financial capital will host the 34th annual conference of the Asian Bankers Association (ABA).
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई, एशियन बैंकर्स एसोसिएशन (एबीए) के 34वें वार्षिक सम्मेलन की पहली बार मेजबानी करेगी।
5. Indian women’s cricket team captain Mithali Raj bagged the Indian Sportswoman of the Year (Team Sports) award at the Indian Sports Honours (ISH) event held in Mumbai.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने मुंबई में हुए भारतीय स्पोर्ट्स ऑनर्स (आईएसएच) आयोजन में भारतीय स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द इयर (टीम स्पोर्ट्स) पुरस्कार जीता।
6. Indian duo Leander Paes and Purav Raja won the Knoxville Challenger men’s doubles title at Tennessee in the United States.
लिएंडर पेस और पूरव राजा की ने अमरीका में नोक्‍सविले चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट का पुरूष डबल्‍स का खिताब जीता।
7. Former Prime Minister of Nepal Kirti Nidhi Bista passed away. He was 90.
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री कीर्ति निधि बिष्ट का निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे।
8. Ferrari’s German driver, Sebastian Vettel won the Brazilian Grand Prix title.
फेरारी के जर्मन चालक, सेबस्टियन वेट्टेल ने ब्राजील ग्रैंड प्रिक्स का ख़िताब जीता।
9. Union Minister of Health and Family Welfare J P Nadda inaugurated the ‘Transport Ministers` Forum on Road Safety’ organised by International Road Federation (IRF).
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने इंटरनेशनल रोड फेडरेशन (आईआरएफ) द्वारा आयोजित ‘सड़क सुरक्षा पर परिवहन मंत्री फोरम’ का उद्घाटन किया।
10. Japanese conglomerate Softbank has entered into a deal with the American taxi service provider Uber to invest in the company.
जापानी प्रौद्योगिकी समूह सॉफ्टबैंक ने अमेरिका की टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली उबर में निवेश करने के लिए कंपनी के साथ सौदा किया है।
11. India and Philippines have signed four agreements for cooperation in various areas including defence and security.
भारत और फिलीपींस ने रक्षा एवं सुरक्षा सहित कई क्षेत्रों में सहयोग के लिए चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
12. Pakistan’s spinner Saeed Ajmal announced his retirement from all forms of cricket.
पाकिस्तानी स्पिनर सईद अजमल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की।
13. The 37th India International Trade Fair (IITF) began at Pragati Maidan in New Delhi. The 14-day annual event, organised by the India Trade Promotion Organisation ,was inaugurated by President Ram Nath Kovind. The theme for this year is-‘Startup India Standup India’.
37वां भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ), नई दिल्ली के प्रगति मैदान में शुरू हुआ। भारत व्यापार संवर्धन संगठन द्वारा आयोजित इस 14 दिवसीय मेले का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया। इस वर्ष का विषय है-स्टार्ट अप इंडिया स्टैंड-अप इंडिया।
14. China has launched the world’s first all-electric ship, which can travel up to 80 km with 2000-tonnes cargo after a two-hour charge.
चीन ने दुनिया का पहला पूरी तरह से विद्युत संचालित मालवाहक जहाज लॉन्च किया है। यह दो घंटे चार्ज किए जाने के बाद 2000 टन माल के साथ 80 किलोमीटर तक यात्रा कर सकता है।
15. The Indian Railways has launched Project ‘Saksham’, country’s largest time-bound upskilling exercise for its employees to boost their efficiency.
भारतीय रेलवे ने अपने कर्मचारियों की कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए देश के सबसे बड़े समयबद्ध कौशल प्रशिक्षण प्रोजेक्ट ‘सक्षम’ की शुरुआत की।
16. Inflation at the wholesale level rose to 6-month high of 3.59 percent in October. Inflation, based on the Wholesale Price Index (WPI), was 2.60 percent in September.
अक्तूबर माह में थोक मुद्रास्फीति 3.59 प्रतिशत पर पहुंच गई। यह इसका पिछले छह माह का उच्च स्तर है। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति इससे पिछले महीने सितंबर में 2.60 प्रतिशत थी।
17. The 12th East Asia Summit kicked-off in Manila, Philippines. The world leaders attending the summit will mainly discuss security and trade issues.
फिलीपींस की राजधानी मनीला में 12वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन का आगाज हो गया है। सम्मेलन में शामिल होने वाले वैश्विक नेता मुख्य रूप से सुरक्षा और व्यापार के मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
18. Filmmaker Sujoy Ghosh has resigned as the head of the jury of IFFI’s (International Film Festival of India) Indian Panorama section.
फिल्मकार सुजॉय घोष ने आईएफएफआई (भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव) के इंडियन पैनोरमा संभाग के जूरी प्रमुख के पद से इस्तीफा दिया।
19. Toshiba Digital Solutions and Tech Mahindra announced a strategic partnership to work in the area of a smart factory. This partnership aims to leverage strengths of both sides and offer a one-stop solution for manufacturer customers with the latest IoT technologies and system integration capabilities from both sides.
तोशिबा डिजिटल सोल्यूशंस व टेक महिंद्रा ने स्मार्ट कारखानों की दिशा में काम करने के लिए रणनीतिक गठजोड़ की घोषणा की। इस भागीदारी का उद्देश्य दोनों कंपनियों की विशेषज्ञताओं का इस्तेमाल करते हुए विनिर्माताओं के लिए विशेष समाधान पेश करना है।
20. Bengaluru FC has named the former Indian captain Rahul Dravid as the club’s brand ambassador.
बेंगलुरु एफसी ने भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को अपना ब्रैंड एम्बेसडर नामित किया।
21. Minister of State (IC) for Power and New & Renewable Energy, R.K. Singh has launched the National Power Portal (NPP), a Centralized Platform for Collation and Dissemination of Indian Power Sector Information.
विद्युत और नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आर.के. सिंह ने राष्ट्रीय पावर पोर्टल (एनपीपी) शुरू किया है, जो भारतीय विद्युत क्षेत्र सूचना के मिलान और प्रसार के लिए एक केंद्रीय मंच है।
22. According to Bank of America Merrill Lynch, India will become world’s third largest economy by 2028.
बैंक ऑफ़ अमेरिका मेरिल लिंच के अनुसार, भारत 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।
23. Prime Minister Narendra Modi, who is in Philippines to attend the India-ASEAN summit, inaugurated the ‘Shri Narendra Modi Resilient Rice Field Laboratory’ at Los Bano.
भारत-आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए फिलीपींस गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉस बानो में ‘श्री नरेंद्र मोदी रेसिलिएंट राइस फील्ड लैबोरेटरी ‘ का उद्घाटन किया।
24. Ace Indian cueist Pankaj Advani clinched his 17th world title after defeating Mike Russell of England in the IBSF World Billiards Championship.
भारत के दिग्गज क्यूइस्ट पंकज आडवाणी ने आईबीएसएफ विश्व बिलियड्र्स चैंपियनशिप में इंग्लैंड के माइक रसेल को हराकर अपने करियर का 17वां विश्व खिताब जीता।
25. The Government launched its second and final phase of BharatNet project to provide high-speed broadband service in all Gram Panchayats by March 2019. It will be implemented at an outlay of around 34 thousand crore rupees.
सरकार देश की सभी ग्राम पंचायतों में मार्च 2019 तक हाई-स्‍पीड ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्‍ध कराने के लिए भारतनेट परियोजना का दूसरा और अंतिम चरण आरंभ किया। इस पर करीब 3 खरब 40 अरब रूपये खर्च होंगे।
26. For the first time, the nation’s financial capital will host the 34th annual conference of the Asian Bankers Association (ABA).
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई, एशियन बैंकर्स एसोसिएशन (एबीए) के 34वें वार्षिक सम्मेलन की पहली बार मेजबानी करेगी।
27. Indian women’s cricket team captain Mithali Raj bagged the Indian Sportswoman of the Year (Team Sports) award at the Indian Sports Honours (ISH) event held in Mumbai.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने मुंबई में हुए भारतीय स्पोर्ट्स ऑनर्स (आईएसएच) आयोजन में भारतीय स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द इयर (टीम स्पोर्ट्स) पुरस्कार जीता।
28. Indian duo Leander Paes and Purav Raja won the Knoxville Challenger men’s doubles title at Tennessee in the United States.
लिएंडर पेस और पूरव राजा की ने अमरीका में नोक्‍सविले चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट का पुरूष डबल्‍स का खिताब जीता।
29. Former Prime Minister of Nepal Kirti Nidhi Bista passed away. He was 90.
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री कीर्ति निधि बिष्ट का निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे।
30. Ferrari’s German driver, Sebastian Vettel won the Brazilian Grand Prix title.
फेरारी के जर्मन चालक, सेबस्टियन वेट्टेल ने ब्राजील ग्रैंड प्रिक्स का ख़िताब जीता।
31. Union Minister of Health and Family Welfare J P Nadda inaugurated the ‘Transport Ministers` Forum on Road Safety’ organised by International Road Federation (IRF).
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने इंटरनेशनल रोड फेडरेशन (आईआरएफ) द्वारा आयोजित ‘सड़क सुरक्षा पर परिवहन मंत्री फोरम’ का उद्घाटन किया।
32. Japanese conglomerate Softbank has entered into a deal with the American taxi service provider Uber to invest in the company.
जापानी प्रौद्योगिकी समूह सॉफ्टबैंक ने अमेरिका की टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली उबर में निवेश करने के लिए कंपनी के साथ सौदा किया है।
​33
​​
.
 The National Association of Software and Services Companies (Nasscom) named Debjani Ghosh as its President-Designate, who will succeed R Chandrashekhar after completion of his tenure in March next year. Ghosh, former managing director of Intel South Asia, will be the first woman President of Nasscom.
साफ्टवेयर व सेवा कंपनियों के राष्ट्रीय संगठन नासकाम ने देबजानी घोष को अपना आगामी अध्यक्ष बनाने की घोषणा की। घोष इस पद पर आर चंद्रशेखर की जगह लेंगी जिनका कार्यकाल अगले वर्ष मार्च में पूरा हो रहा है। इंटेल साउथ एशिया की पूर्व प्रबंध निदेशक घोष नासकाम की पहली महिला अध्यक्ष होंगी।
​34
. The Union Cabinet approved an MoU between India and the Philippines in agriculture and related fields. The Memorandum of Understanding (MoU) would improve bilateral cooperation in the field of agriculture and would be mutually beneficial to both countries.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने फिलीपींस के साथ कृषि क्षेत्र में सहयोग के करार पर हस्ताक्षर करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की। यह सहमति पत्र कृषि के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग की स्थति में सुधार लायेगा और दोनों देशों के लिए परस्पर लाभकारी होगा।
3
​5​
. The Union Cabinet approved creation of National Testing Agency (NTA) as an autonomous and self-sustained premier testing organization to conduct entrance examinations for higher educational institutions. It will be society registered under Indian Societies Registration Act, 1860.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उच्च शिक्षण संस्थाओं के लिये प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिये राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के गठन को मंजूरी प्रदान की। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) का गठन भारतीय सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत किया जायेगा ।
​36
. Odisha Chief Minister Naveen Patnaik has approved ‘Sudakhya’ scheme in an attempt to encourage girl students to join technical education. Under this scheme, Girl students who have cleared class X examination, are eligible to get admission into the technical institutes such as ITI.
ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लड़कियों को तकनीकी शिक्षा लेने को प्रोत्साहित करने के प्रयास के तहत ‘सुदक्ष’ योजना को मंजूरी दी। इस योजना के तहत 10वीं की परीक्षा पास कर चुकी छात्राएं आईटीआई जैसे तकनीकी संस्थानों में प्रवेश लेने के लिए पात्र हैं।
​37
. Senior journalist Virendra Sanghi died. He was 66.
वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र सांघी का निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे ।
​38
. India number one, Saurav Ghosal defeated Switzerland’s Nicolas Mueller to win the title in the JSW-CCI International Squash Circuit.
भारत के शीर्ष स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने स्विट्जरलैंड के निकोलस म्यूलर को हराकर सीसीआई अंतरराष्ट्रीय जेएसडब्ल्यू-सीसीआई इंटरनेश्नल स्क्वाश सर्किट का ख़िताब जीता।
​39
. UNESCO member states appointed former French Culture Minister Audrey Azoulay as the new Director-General of UNESCO. She will the 11th Director-General of UNESCO and the second woman to occupy the position.
यूनेस्को के सदस्य देशों ने फ्रांस की पूर्व संस्कृति मंत्री ऑद्रे आजोले को यूनेस्को का प्रमुख नियुक्त किया। वह यूनेस्को की 11वीं महानिदेशक और इस पद को संभालने वाली दूसरी महिला होंगी।
​40
. The Union Cabinet chaired by the Prime Minister Narendra Modi has given its approval for the protocol amending the Agreement between India and Kyrgyz Republic for the avoidance of double taxation and the prevention of fiscal evasion with respect to taxes on income.
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आय पर करों के संबंध में दोहरे कराधान के परिहार तथा राजकोषीय अपवंचन को रोकने के लिए भारत गणराज्‍य की सरकार तथा किरगिज़ गणराज्‍य की सरकार के बीच करार के संशोधनकारी प्रोटोकॉल को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है।

​Enjoy reading.​

No comments:

Post a Comment