Sunday, March 12, 2017


अर्धशास्त्र सैट

Q.1 हाल ही में मंत्रालय में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति ने कहा था कि भारत ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा हासिल की है लेकिन घरेलु सुरक्षित हासिल (secured household security) नही की है , इसका तात्पर्य क्या है?
A) खाद्य उत्पादन वृद्धि हुई है, लेकिन प्रति व्यक्ति उपलब्धता में कमी आई है
B) गरीबी रेखा से नीचे लोगों की संख्या बढ़ गई है
C) पर्याप्त खाद्य स्टॉक है लेकिन सभी घरों में यह पहुँच नहीं पाया है
D) प्रत्येक घर के एक बफर स्टॉक नहीं है
Ans. C

Q.2 निम्नलिखित में से क्या सकारात्मक व्यापार के संतुलन को दर्शाता है ?
1) अगर आयात एक देश में निर्यात से अधिक है
2) सकारात्मक संतुलन के साथ एक देश को व्यापार लेनदार राष्ट्र कहा जाता है
3) विकसित देशों में व्यापार का सकारात्मक संतुलन होता है
Codes:
A) 1 & 3
B) 2 & 3
C) 1 & 2
D) 1,2,3
Ans. D

Q.3 बार्टर सिस्टम के संदर्भ में निम्नलिखित बयानों पर विचार करें:
1) यह पैसे के उपयोग के बिना माल और सेवाओं का आदान प्रदान है
2) यह मुख्य रूप से ग्रामीण व अविकसित क्षेत्रों तक ही सीमित है
Codes:
A) Only 1
B) Only 2
C) Both are correct
D) Both are incorrect
Ans. C

Q.4 निम्न में से क्या बाहरी स्रोत नौकरी (Outsourcing Jobs) हैं?
1) कॉल सेंटर
2) क्लीनिकल सलाह
3) ऑनलाइन शिक्षण
4) मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन
Codes:
A) 1,3,4
B) 2,3,4
C) 1,2,3
D) 1,2,3,4
Ans. D

Q.5 निम्न में से क्या भारतीय जनसंख्या की व्यावसायिक संरचना है ?
1) 50% से अधिक आबादी कृषि पर निर्भर है
2) माध्यमिक और तृतीयक गतिविधियां रोजगार के अवसर प्रदान करने में असमर्थ हैं
3) अधिकांश जनसंख्या गैर कृषि गतिविधियों में लगे हुए हैं जैसे पशुपालन, मुर्गी पालन, खेती और मछली पकड़ना
Codes:
A) 1 & 3
B) 2 & 3
C) 1 & 2
D) 1,2,3
Ans. D

Q.6 बयान:
1) 15 वर्ष से कम और 60 वर्ष से ऊपर आयु समूह निर्भर आबादी (dependant population) के अंतर्गत आता है
2) 15 से 59 वर्ष के बीच की आयु समूह उत्पादक आबादी हैं
Codes:
A) Only 1
B) Only 2
C) Both are correct
D) Both are incorrect
Ans. C

Q.7 निम्न में से क्या वैश्वीकरण की विशेषताएं हैं?
1) प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए अर्थव्यवस्था का खुलना ,विदेशी कंपनियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के द्वारा
2) बहुराष्ट्रीय कंपनियों के प्रवेश के लिए बाधाएं हटाना
3) भारतीय कंपनियां को भारत में विदेशी सहयोग में प्रवेश करने की अनुमति
Codes:
A) 1 & 3
B) 2 & 3
C) 1 & 2
D) 1,2,3
Ans. D

Q.8 बीपीओ और केपीओ क्या हैं?
1) बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (बीपीओ) उच्च कुशल श्रमिकों के साथ शामिल है
2) नॉलेज प्रोसेस आउटसोर्सिंग (केपीओ) अतिरिक्त व्यापार के अवसर पैदा करने के लिए कंपनी को सक्षम बनाता है
Codes:
A) Only 1
B) Only 2
C) Both are correct
D) Both are incorrect
Ans. C



*गणित-मिश्र समानुपात*
✅✅✅✅✅✅✅
*प्रश्न 1. 12 पुरुष एक कार्य को 24 दिन में पूरा करते हैं 8 पुरुष इस कार्य को कितने दिन में पूरा कर सकेंगे*
A 28.          
B 36✔
C.48.         
D 52
*प्रश्न 2. 4 आदमी तथा 6 महिलाएं मिलकर किसी कार्य को 8 दिन में पूरा कर सकते हैं जबकि 3 आदमी तथा 7 महिलाएं मिलकर इस कार्य को 10 दिन में पूरा कर सकते हैं 10 महिलाये इसे कितने दिनों में पूरा करेगी।*
A.35.               
B.40✔
C.45.                
D.50
*प्रश्न 3. 5 व्यक्ति 7 घंटे प्रतिदिन कार्य करके एक प्रवेश सूची 8 दिन में तैयार कर सकते हैं इस कार्य को 4 दिन में पूरा कराने के लिए दो व्यक्ति और सम्मिलित कर दिए जाए तो उन्हें प्रतिदिन कितने घंटे काम करना होगा*
A.8
B.9
C.10✔
D.12
*प्रश्न 4.यदि एक बाल्टी का 4 /9 भाग 1 मिनट में भरा जा सके तो शेष भाग भरने में कितने मिनट लगेंगे।*
A.1
B.9/4
C.5/4✔
D.4/5
*प्रश्न 5.यदि 1 आदमी किसी काम को 1 दिन में पूरा कर सकता हो तो 5 आदमी मिलकर इससे 5 गुने कार्य को कितने समय में पूरा करेंगे*
A.25
B.1✔
C.5
D.10
*प्रश्न 6.तीन आदमी अथवा 6 लड़के एक काम को 40 दिन में पूरा करते हैं तो 6 आदमी तथा 8 लड़के किसी काम को कितने दिन में पूरा करेंगे*
A.7
B.8
C.10 
D.12✔
*प्रश्न 7. कुछ व्यक्ति एक काम को 90 दिन में पूरा करते हैं यदि 15 व्यक्ति कम हो जाए तो 10 दिन अधिक लगेंगे आरंभ में कितने व्यक्ति थे*
A.160
B.150✔
C.145
D.120
*प्रश्न 8.यदि कुछ व्यक्ति 100 मीटर लंबी 50 मीटर चौड़ी तथा 10 मीटर गहरी खाई को 10 दिन में खोद सके तो यही व्यक्ति 30 दिन में 25 मीटर चौड़ी तथा 15 मीटर गहरी कितनी लंबी खाई  खोद    सकेंगे*
A.400✔
B.200
C.100
D.88 8/9
*प्रश्न 9.सात आदमी अथवा 10 औरतें एक 100 मीटर लंबी दीवार को 10 दिन में बना देते हैं 14 आदमी तथा 20 औरतें ऐसी 600 मीटर लंबी दीवार को कितने दिन में बनाएंगे*
A.15✔
B.20
C.25
D.30
*प्रश्न 10.एक सैनिक शिविर में 500 सैनिकों के लिए 27 दिन की खाद्य सामग्री थी 3 दिन बाद 300 सैनिक और आ.   गये    सेस सामग्री कितने दिनों के लिए प्राप्त होगी*
A.15✔
B.16
C.17
D.18

No comments:

Post a Comment