Saturday, December 10, 2016

प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले खेलो से सम्बंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर- 10-12-2016

प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाने वाले खेलो से सम्बंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर-
.
प्रश्न 1- ओलम्पिक खेलों का आयोजन किसके द्वारा किया जाता है?

उत्तर – ओलम्पिक खेलों का आयोजन अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति द्वारा किया जाता है।

प्रश्न 2- पहली बार ओलम्पिक खेलों का आयोजन कब और कहाँ हुआ था?

उत्तर – पहली बार आधुनिक ओलम्पिक खेलों का आयोजन ग्रीस (यूनान) की राजधानी एथेंस में वर्ष 1896 में हुआ था।

प्रश्न 3- ओलम्पिक खेल कितने वर्ष बाद आयोजित किये जाते है?

उत्तर – ओलम्पिक खेल प्रत्येक चार वर्ष बाद विश्व के किसी लोकप्रिय स्थान पर आयोजित किये जाते हैं।

प्रश्न 4- रियो ओलिंपिक 2016 में कहाँ आयोजित किया गया?

उत्तर – रियो ओलिंपिक 2016 में ब्राजील के शहर रिओ डी जेनेरियो मेंआयोजित किया गया.

प्रश्न 5- रियो ओलिंपिक 2016 में आयोजित यह कौन सा ओलिंपिक था?

उत्तर – रियो ओलिंपिक 2016 में आयोजित यह 31 वां ओलिंपिक था.

प्रश्न 6- रियो ओलंपिक का 31वां उद्घाटन समारोह कहाँ हुआ था?

उत्तर – रियो ओलंपिक का 31वां उद्घाटन समारोह ब्राजील के मराकाना स्टेडियम में शुरु हुआ.

प्रश्न 7- रियो ओलंपिक के लिए शुभंकर का नाम क्या है?

उत्तर – रियो ओलंपिक के लिए शुभंकर का नाम विनिसिउस (Vinicius) और टॉम (Tom) है।

प्रश्न 8- रियो ओलिंपिक 2016 में कितने देशो ने पदक जीते और इनमे भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ?

उत्तर – रियो ओलिंपिक 2016 में कुल 78 देशो ने पदक जीते तथा भारत को इनमें से 69वां स्थान प्राप्त हुआ.

प्रश्न 9- रियो ओलंपिक 2016 में भाग लेने वाले देशों की संख्या कितनी है?

उत्तर – रियो ओलंपिक 2016 में भाग लेने वाले देशों की कुल संख्या 206 है.

प्रश्न 10- रियो ओलंपिक 2016 में खेलो की कुल संख्या कितनी थी?

उत्तर – रियो ओलंपिक 2016 में खेलो की कुल संख्या 28 थी.

प्रश्न 11- रियो ओलिंपिक 2016 में अमेरिका ने कितने स्वर्ण पदक जीते तथा अमेरिका को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ?

उत्तर – रियो ओलिंपिक 2016 में अमेरिका ने 46 स्वर्ण जीते तथा अमेरिका को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ.

प्रश्न 12- ओलंपिक खेल 2016 के आदर्श वाक्य क्या है?

उत्तर – ओलंपिक खेल 2016 के आदर्श वाक्य एक नई दुनिया (A New World)  है।

प्रश्न 13- रियो ओलंपिक 2016 में ब्रिटेन ने कितने स्वर्ण पदक जीते तथा ब्रिटेन को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ?

उत्तर – रियो ओलंपिक 2016 में ब्रिटेन ने 27 स्वर्ण पदक जीते तथा ब्रिटेन को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ.

प्रश्न 14- रियो ओलंपिक 2016 में चीन ने कितने स्वर्ण पदक जीते तथा चीन को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ?

उत्तर – रियो ओलंपिक 2016 में चीन ने 26 स्वर्ण पदक जीते तथा चीन को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ.

प्रश्न 15- रियो ओलिंपिक 2016 में जर्मनी ने कितने पदक जीते?

उत्तर – रियो ओलिंपिक 2016 में जर्मनी 17 स्वर्ण, 10 रजत और 15 कांस्य पदक जीते.

प्रश्न 16- रियो ओलिंपिक में सिल्वर मैडल किसने जीता?

उत्तर – रियो ओलिंपिक में रजत या सिल्वर मैडल बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने जीता. सिंधु ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गई हैं।

प्रश्न 17- भारत में रियो ओलिंपिक 2016 में  ब्रॉन्ज मेडल किसने जीता?

उत्तर – साक्षी मलिक (महिला पहलवान) ने रियो ओलंपिक 2016 में कांस्य या ब्रॉन्ज मेडल जीता. ये पहली भारतीय महिला है, जिन्होंने रियो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता है.

प्रश्न 18- रियो ओलिंपिक खेल  2016 में कब शुरू हुए थे?

उत्तर – रियो ओलिंपिक खेल  2016 में 5 अगस्त 2016 को शुरू हुए थे.

प्रश्न 19- रियो ओलिंपिक खेल  2016 का समापन कब हुआ था?

उत्तर – रियो ओलिंपिक खेल 2016 का समापन 21 अगस्त 2016 को हुआ था.

प्रश्न 20- पहली बार कहां पर ओलिंपिक खेलों का आयोजन किया गया था?

उत्तर – पहली बार  एथेंस पर ओलिंपिक खेलों का आयोजन किया गया था.

प्रश्न 21 – किस भारतीय ने सबसे पहले व्यक्तिगत स्पर्धा में ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीता था?

उत्तर – अभिनव बिंद्रा ने सबसे पहले व्यक्तिगत स्पर्धा में ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीता था.

प्रश्न 22- रियो ओलिंपिक 2016 में भारत को कुल कितने मैडल मिले?

उत्तर – रियो ओलिंपिक 2016 में भारत को केवल 2 मैडल मिले.

प्रश्न 23- रियो ओलिंपिक 2016 में अमेरिका ने कुल कितने पदक जीते?

उत्तर – रियो ओलिंपिक 2016 में अमेरिका एकमात्र ऐसादेश रहा, जिसके पदकों की संख्या 100 के पार गई. अमेरिका ने कुल 121 पदक जीते.

प्रश्न 24- ओलम्पिक खेल 2016 में अमेरिका ने कुल कितने रजत और कांस्य पदक जीते?

उत्तर – ओलम्पिक खेल 2016 में अमेरिका ने 37 रजत और 38 कांस्य पदक जीते.

प्रश्न 25- 2020 में ओलिम्पिक कहाँ आयोजित किया जायेगा?

उत्तर – 2020 में ओलिम्पिक जापान की राजधानी तोक्‍यो में आयोजित किया जाए
-------------------------------
Indian boxer Neeraj Goyat retains WBC Asia welterweight title

Indian boxer Neeraj Goyat outpunched Australia’s Ben Kite to retain the WBC welterweight Asia title. The 24-year-old prevailed 120-110, 119-109, 115-113 in an unanimous decision for the gruelling 12-round contest against his 26-year-old rival. Goyat, who came into the contest with 7 wins in 11 fights, is now expected to break into the WBC world ranking

1. India has signed a defence deal worth nearly Rs 39,000 crore with Russia to purchase five state of art S-400 ‘Triumf’ air defence systems. An S-400 ‘Triumf’ long-range air defence missile system is one of the most advanced long-range defence systems in the world.

भारत ने लगभग 39,000 करोड़ रुपये के पांच एस -400 'त्रिउम्फ़' वायु रक्षा प्रणाली खरीदने के लिए रूस के साथ एक रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किया है। एस 400 'त्रिउम्फ़' लंबी दूरी की हवाई रक्षा मिसाइल प्रणाली, दुनिया में सबसे उन्नत लंबी दूरी की रक्षा प्रणालियों में से एक है।

2. Russian consortium led energy giant Rosneft Oil Company has agreed to acquire India’s second biggest private oil firm Essar Oil in an all-cash deal valued at about US $13 billion. This acquisition is the largest ever foreign acquisition in India and also is the single largest foreign investment in the Indian refining sector.

रूस संघ के नेतृत्व में ऊर्जा विशाल रोजनेफ्त तेल कंपनी, भारत की दूसरी सबसे बड़ी निजी तेल कंपनी एस्सार ऑयल को 13 अरब यूएस डॉलर के नकद सौदे में खरीदने के लिए सहमत हो गई है | ये अधिग्रहण भारत में सबसे बड़ा विदेशी अधिग्रहण है और यह अभी तक का भारतीय रिफाइनिंग सेक्टर में सबसे बड़ा एकल विदेशी निवेश है |

3. Brazil has won the inaugural BRICS U-17 Football Tournament 2016 held at Goa on the occasion of the 8th BRICS hosted in India.

भारत की मेजबानी में 8 वें ब्रिक्स सम्मलेन के दौरान गोवा में खेला गया ब्रिक्स U17 फुटबॉल टूर्नामेंट 2016, ब्राज़ील द्वारा जीता गया |

4. Union Government has launched Mining Surveillance System (MSS), a pan-India surveillance network to check illegal mining using latest satellite technology.

केंद्र सरकार ने नवीनतम उपग्रह प्रौद्योगिकी का उपयोग कर अवैध खनन की जांच करने के लिए एक खनन निगरानी प्रणाली (एमएसएस) जोकि अखिल भारतीय निगरानी नेटवर्क है का शुभारम्भ किया ।

5. The Union Government has launched National Seismic Programme (NSP) to trace hydrocarbon resources like oil and natural gas in Mahanadi basin. It was launched by Union Minister of State (MoS) for Petroleum and Natural Gas Dharmendra Pradhan in Odisha.

केंद्र सरकार ने तेल और प्राकृतिक गैस जैसे हाइड्रोकार्बन संसाधनों का पता लगाने के लिए महानदी बेसिन में राष्ट्रीय भूकंपी कार्यक्रम (एनएसपी) शुरू किया है। यह कार्यक्रम पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा ओडिशा में शुरू किया गया।

6. The second edition of Rashtriya Sanskriti Mahotsav (RSM)-2016 was inaugurated by Union Home Minister Rajnath Singh at Indira Gandhi National Centre for Arts in New Delhi.

राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव (RSM) -2016 का दूसरा संस्करण नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा किया गया।

7. UK Prime Minister Theresa May will make her first bilateral visit to India with a delegation of small and medium-size business representatives in November. The trip will reportedly focus on India-UK Strategic Partnership as well as trade ties as Britain prepares for its exit from the European Union.

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे, नवंबर में छोटे और मध्यम आकार के व्यापार प्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत की अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा करेंगी। इस यात्रा में कथित तौर पर भारत-ब्रिटेन सामरिक भागीदारी पर और साथ ही व्यापारिक संबंधों पर ध्यान दिया जाएगा जो ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के लिए तैयार करेगा।

8. Britain's Andy Murray won the Shanghai Masters, his fifth title of 2016, defeating Spain's Roberto Bautista Agut. World number two Murray won the China Open a week ago, besides winning the men's singles event at the Rio Olympics and Wimbledon earlier this year.

ब्रिटेन के एंडी मरे ने स्पेन के रॉबर्टो बौतिस्ता अगुट को पराजित कर शंघाई मास्टर्स, 2016 का अपन पांचवां खिताब जीता। विश्व के दुसरे नंबर के मरे ने एक सप्ताह पहले चीन ओपन जीता, रियो ओलंपिक में पुरुषों की एकल स्पर्धा जीती एवं पिछले वर्ष का विम्बलडन का खिताब भी जीता।

-----------

International Day for the Eradication of Poverty

The United Nations' (UN) International Day for the Eradication of Poverty is observed on October 17 each year since 1993. This year theme is Moving from humiliation and exclusion to participation: Ending poverty in all its forms. 2016 theme of the day highlights how important it is to recognize and address the humiliation and exclusion endured by many people living in poverty
-------------------------------

ICC announces first-ever women's World T20 in 2020

The International Cricket Council has decided to organise the first ever ICC Women's World T20 event in 2020. A decision to this effect was taken at the ICC Board meetings which concluded in Cape Town. Cricket Australia, hosts for the men's and women's ICC World Twenty20 in 2020.

-------------------------------
C Radhakrishnan selected for Mathrubhumi Literary award

Eminent writer C Radhakrishnan has been selected for the Mathrubhumi Literary Award in recognition of his contribution to the field of literature. The award carries a cash prize of Rs. 2 lakh, a citation and a statuette.

No comments:

Post a Comment